Wednesday, August 8, 2018

दाँत व मुँह के रोग

दांत मज़बूत करने के लिए घरेलु उपाय 


  • दांतो का साफ़ रहना बेहद ज़रूरी है। दांत साफ़ ना रहने पर मुँह से बदबू आने लगती है। दांतो में कीड़े पड़ जाते है। धीरे धीरे दाँत सड़ने लगते हैं। मसूड़े ढीले पड़ जाते हैं और उनसे खून भी बहने लगता है। 
  • दांतो की देखभाल बेहद ज़रूरी है। अगर खाना खाने के बाद दाँत साफ़ नहीं करते हैं तो दांतो के ऊपर एक चिपचिपी परत जम जाती है। 
  • सुबह खाना खाने से पहले दांतो को साफ़ करना बेहद ज़रूरी है बल्कि इससे ज़्यादा ज़रूरी है की रात के खाने के बाद दांतो की सफाई की जाए। 
  • दांत साफ़ करने के अलावा मसूड़ों की मालिश करना भी ज़रूरी है। 
  • दांतो की सफाई के लिए नीम की दातून सबसे अच्छी चीज़  है। आप नीम के अलावा मिस्वाक का भी इस्तेमाल कर सकते है। 
  • दांतो  की देखभाल करने के लिए पान नशे की चीज़ो से परहेज़ करना चाहिए। इन चीज़ो से दांतो के जल्दी ख़राब होने  का डर रहता है। 

Tuesday, August 7, 2018

आँखों की सेहत के लिए 10 ज़रुरी बातें

आँखे भगवान का दिया हुआ सबसे बड़ा तोहफा है। आँखों की अहमियत आप उन लोगो से पूछे जिनके पास आँखे नहीं है। उनके लिए सारी दुनिया ही अंधेरे से भरी हुई है। आप अपनी आँखों की कद्र करें। आप कुछ बातो पर अमल करें यकीनन आपको फायदा होगा। 

  1. अगर आँख में सूजन या संक्रमण हो जाये तो पट्टी कभी ना बांधे। हाँ अगर चोट लग गई हो तो पट्टी बाँध सकते हैं। 
  2. आँख के इलाज के लिए किसी भी ऐसे हकीम या डॉक्टर के पास ना जाएँ जिसके पास इलाज करने का मानक यानी डिग्री ना हो। 
  3. आँखों के इलाज के लिए हमेशा स्पेशलिस्ट डॉक्टर का ही चुनाव करें।इस बात का पूरा ख्याल रखें की आप आँखों की जांच कराने के बाद ही नम्बर वाला चश्मा लगायें। वरना इससे होगा ये की आप की आँखों पे चश्मा भी लग जायेगा और बीमारी का पता भी नहीं चलेगा। 
  4. आँखे संक्रमण ग्रस्त होने पर हमेशा गुनगुने पानी का ही उपयोग करें।हाँ सामान्य आँखों पर आप ठंडा और ताज़ा पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  5. अगर आपने आँख का ऑपरेशन करवाया है तो आँख साफ़ करने के लिए तोलिये या रुमाल का इस्तेमाल न करें। उसपर आप उबालि जा चुकी रूई के फोहे का ही इस्तेमाल करें। 
  6. सामान्य रुमाल का इस्तेमाल सिर्फ सामान्य आँख के लिए करे। 
  7. आप आँखों के चश्मे सिर्फ उनही दुकानों से खरीदे जहां पर आँखों की जांच होती हो 
  8. अगर आपने ऑपरेशन कराया है तो या आँख के संक्रमित हो जाने पर सुरमा या काजल ना लगाएं। आपके चिकित्सक ने जितने दिनों तक दवा डालने को कहा है उससे ज़्यादा दवा का इस्तेमाल ना करें। और अपने चिकित्सक से पता करें की दवाई कब तक लेनी है। किसी भी नेत्र चिकित्सक की सलाह लिए बिना आँख की किसी भी दवा का उपयोग बिलकुल ना करें। चिकित्सक के परामर्श से आप दवाई का उपयोग करें। 

दाँत व मुँह के रोग

दांत मज़बूत करने के लिए घरेलु उपाय  दांतो का साफ़ रहना बेहद ज़रूरी है। दांत साफ़ ना रहने पर मुँह से बदबू आने लगती है। दांतो में कीड़े पड़ ज...